Facilities

    1- पुस्तकालय:
      महाविद्यालय में 2,000 से अधिक विषयक-पुस्तके है, इसके अलावा पुस्तकालय में पत्रिकाए जैसे विज्ञान प्रगति और दैनिक समाचार पत्र भी उपलब्ध है। पुस्तकालय के माध्यम से प्रत्येक छात्र/छात्रा को प्रवेश के बाद अपना कार्ड दिखाकर 2-पुस्तक प्राप्त कर सकते है।
    2- प्रयोगशाला:
      महाविद्यालय के विज्ञान संकाय में गृह विज्ञान एंव भूगोल की प्रयोगशाला पूर्णतया सुसज्जित है।
    3- कम्प्यूटर:
      महाविद्यालय के कम्प्यूटर डिपार्टमेंट में सभी छात्र/छात्राओ को सुयोग्य शिक्षको द्वारा कम्प्यूटर शिक्षा दी जाती है। महाविद्यालय में हाई-स्पीड इन्टरनेट सुबिधा भी उपलब्ध है, इसके अलावा कम्प्यूटर कक्ष पूर्णतया वातानुकूलित है
    4- क्रीड़ा परिषद्:
      महाविद्यालय क्रीड़ा परिषद् को ओर से विभिन्न खेलों एथलीट, हाकी, फुटबाल, वालीबाल, क्रिकेट, बैडमिंटन, कबड्डी आदि की सुबिधा प्रदान की जाती है। महाविद्यालय के प्रत्येक छात्र से किसी न किसी खेल में भाग लेने की अपेक्षा की जाती है। उन छात्रों को जिन्होंने पूर्व संस्था के खेल-कूद में भाग लेकर विशिष्टता प्राप्त की है, किसी खेल या खेल के प्रथम एकादश की सदस्यता अर्जित की है, महाविद्यालय में प्रवेश की कठिनाई अनुभव होने पर अपने सभी अभिलेखों के साथ क्रीड़ा अधीक्षक से सम्पर्क करना चाहिए। खेल की समुचित व्यवस्था भी महाविद्यालय की तरफ से प्रतिवर्ष की जाती है।
    5- एन0सी0सी0:
      प्रस्तावित
    6- राष्ट्रीय सेवा योजना:
      प्रस्तावित
    7- सांस्कृतिक कार्यक्रम:
      15 अगस्त तथा 26 जनवरी के अतिरिक्त महाविद्यालय में कई एनी सांस्कृतिक कार्यक्रम होते है। उपर्युक्त दोनों उत्सवों के अतिरिक्त महाविद्यालय में जयन्ती 02 अक्टूबर तथा परिषदीय उत्सव पृथक रूप से प्राचार्य की अनुमति से आयोजित किये जाते है।
    8- छात्रवृत्ति:
      महाविद्यालय में छात्र/छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति की व्यवस्था की गयी है। जैसे- अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति व सामान्य जाति वर्ग छात्रवृत्ति एंव आय के आधार पर एनी छात्रवृत्तियाँ
    9- प्राथमिक चिकित्सा:
      कॉलेज आपातकालीन स्थिति के लिए परिसर में प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था हैं।