Admission Process and Guidelines

    प्रवेश के लिए स्नातक वर्ग के आवेदन-पत्र(फार्म) कार्यालय से निर्धारित शुल्क देकर प्राप्त किये जा सकते है। प्रवेश 'फर्स्ट कम फर्स्ट' के आधार पर होगा।
     
    प्रवेश के इच्छुक सभी छात्र/छात्राएँ महाविद्यालय में उपस्थित होकर शुल्क काउन्टर पर अपेक्षित शुल्क जमा करेगे। जिस पाठ्य विषय में प्रवेश किया गया है, उसके विषय-प्रभारी को रसीद दिखाकर छात्र/छात्राएँ अपना नाम व्याख्यान पंजिका में अंकित करायेगे।
     
    महाविद्यालय के किसी शैक्षणिक विभाग में प्रवेश के अभ्यर्थी छात्र/छात्राएँ अपने आवेदन-पत्र के साथ पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य से प्राप्त आचरण सम्बन्धी प्रमाण-पत्र, स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र तथा पूर्व की उत्तीर्ण कक्षा का अंक पत्र भी जमा करेगे।
     
    प्राचार्य स्वविवेक से किसी भी छात्र/छात्राएँ के लिए प्रवेश निषिद्ध कर सकते है। महाविद्यालय के पास यह अधिकार सदा सुरक्षित रहेगा, कि वह बिना कारण बताते हुए किसी छात्र/छात्राएँ को प्रवेश न दें। महाविद्यालय प्रवेश के नियमो में आवश्यक परिवर्तन करने के लिए स्वतन्त्र है।
     
    परीक्षा में अनुचित साधन प्रयोग के अपराध में दण्डित, भारतीय दण्ड प्रकिया के अन्तर्गत विचाराधीन छात्र/छात्राएँ का प्रवेश न हो सकेगा।
     
    प्रवेश की अंतिम तिथि बी0ए0 भाग-1 में 31 जुलाई होगी। इसके बाद का प्रवेश विश्वविद्यालय की व्यवस्था पर निर्भर है।
     
    उ०प्र० शासन एवं निदेशक (उच्च शिक्षा) उ०प्र० एवं कुलपति विश्वविद्यालय के आदेशानुपालन में प्रत्येक विभागों की कक्षाओं में विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति अनिवार्य है । 75% से कम उपस्थिति वाले छात्रा की शासकीय सहायता (छात्रवृत्ति, शुल्क मुक्ति, निर्धन छात्रा सहायता कोष, बुक बैंक) एवं अन्य सहायता पर रोक के साथ विश्वविद्यालय परीक्षा से भी वंचित कर दिया जाएगा ।
     
    विशेष निर्देश
     
    प्रत्येक छात्र/छात्राएँ अपना परीक्षा फार्म भरकर प्रवेश की रसीद लगाकर प्रवेश के साथ की कार्यालय में ही जमा करेगे। परीक्षा फार्म जमा करने की प्राप्ति रसीद अवश्य ले लें। प्रवेश फार्म पर पिता/संरक्षक का मूल हस्ताक्षर होना आवश्यक है।
     
    अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक, पिछड़े वर्ग, सामान्य वर्ग छात्र/छात्राएँ को प्रवेश के बाद ही छात्रँवृत्ति फार्म भरकर देना है। यदि समय से फार्म भरकर कार्यालय को नही प्राप्त होता है। तो इसके लिए छात्र/छात्राएँ स्वत: जिम्मेदार होंगे।
     
    परीक्षा फार्म समय से भरकर देना छात्र/छात्राएँ की स्वंय की जिम्मेदारी होगी।